“एक दिन अपना घर होगा”: लक्ष्मी निवास में राजेंद्र चावला ने अपनी असल ज़िंदगी का सबसे सच्चा अध्याय फिर से जिया

हर मध्यमवर्गीय इंसान के लिए अपना घर सिर्फ़ ईंट और प्लास्टर नहीं होता, बल्कि वह सपनों, मेहनत और परिवार के लिए बनाई गई एक सुरक्षित जगह होती है। यही भावना अब ज़ी टीवी के नए शो लक्ष्मी निवास में भी देखने को मिलने वाली है, जहाँ राजेंद्र चावला श्रीनिवास का किरदार निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह किरदार उनकी अपनी ज़िंदगी से इतना मेल खाता है कि इसे निभाते हुए वे अपने ही बीते सालों को दोबारा जी लेते हैं।

राजेंद्र चावला को दर्शक घर की लक्ष्मी बेटियाँ, मीत जैसे लोकप्रिय शोज़ में देख चुके हैं। लेकिन इस बार कहानी थोड़ी ज़्यादा दिल के करीब है। लक्ष्मी निवास में श्रीनिवास एक ऐसे परिवार वाले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन बच्चों की पढ़ाई, शादी और घर की ज़रूरतें पूरी करने में लगा दिया। रोज़मर्रा की ज़िम्मेदारियों में उलझते-उलझते अपनी पत्नी लक्ष्मी के लिए एक अपना घर बनाने का सपना हमेशा पीछे छूटता गया। अब जब रिटायरमेंट पास है, तो वही सपना फिर से उनके रिश्ते का सबसे कीमती हिस्सा बन जाता है।

राजेंद्र बताते हैं कि ये किरदार उनके अपने जीवन से कितना जुड़ा हुआ है। वह अपने बचपन की एक याद का ज़िक्र करते हैं जिसने उन्हें घर बनाने की असली शुरुआत सिखाई। उन्होंने बताया कि बचत और स्थिरता उनका सबसे बड़ा सबक रहा है। उनके पिता उन्हें एक बार बैंक ले गए थे और उनके नाम एक छोटी सी सावधि जमा राशि खुलवाई थी। उस समय उन्हें लगा कि ये एक गिफ्ट है, लेकिन पिता ने मुस्कुराते हुए कहा था कि यह गिफ्ट नहीं, बचत की आदत का पहला कदम है।

इसी छोटी-सी सीख ने उनके पूरे जीवन का रास्ता बदल दिया। धीरे-धीरे की गई उन बचतों ने उनके अपने घर की नींव रखी। जब वह श्रीनिवास का किरदार निभाते हैं, तो उन्हें वही पुरानी भावनाएं दोबारा महसूस होती हैं—थोड़ा-थोड़ा करके जमा करने का गर्व, बीच में कम पड़ जाने की घबराहट, और एक दिन अपने परिवार को एक अपने घर में बसते देखने की खुशी। राजेंद्र मानते हैं कि श्रीनिवास की कहानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर मध्यमवर्गीय पिता की कहानी है—प्यार, सब्र और चुपचाप की गई मेहनत से भरी हुई।

लक्ष्मी निवास उसी भावना का जश्न है, जो उन परिवारों को सलाम करता है जिनके सपने भले बड़े न हों, लेकिन जिन्हें पूरा करने की इच्छा और सच्चा प्यार उन्हें दिल से बेहद अमीर बना देता है।

Leave a Comment