वर्ल्ड टेलीविज़न डे के मौके पर, सन नियो के शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदनी’ में रामकुड़ी की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस मोनिका खन्ना ने अपनी दिल छू लेने वाली जर्नी साझा की।
मोनिका ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री ने उन्हें वो सीख दी है जो ज़िंदगी का कोई स्कूल नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि उनकी एक्टिंग को मिली हर तारीफ़ का क्रेडिट उन डायरेक्टर्स और को-स्टार्स को जाता है जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रेरित किया।

मोनिका कहती हैं,
“मैं खुद को ब्लेस्ड मानती हूँ। इस इंडस्ट्री में मेहनत, ईमानदारी और पैशन ही आपका रिज्यूमे है। यही आपको आगे बढ़ाता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि टीवी समाज और संस्कृति को गढ़ने में बड़ी भूमिका निभाता है, और वह चाहती हैं कि टीवी पर मजबूत और कॉन्फिडेंट महिलाओं की कहानियाँ और बढ़ें।
‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में कहानी घेवर की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है—एक साहसी लड़की जिसकी तकदीर अचानक बदलती है और उसे प्यार, त्याग और सच्चाई से भरे सफर पर ले जाती है।