
COLORS के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में इस हफ्ते भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी पावर स्टार वाइब से पूरा किचन हिला दिया। जैसे ही पवन सिंह सेट पर आए, माहौल तुरंत एक भोजपुरी फेस्टिव ग्राउंड में बदल गया। उनके गानों पर कंटेस्टेंट्स खुद-ब-खुद नाचने लगे और उनके मज़ेदार वन-लाइनर्स ने एपिसोड को पूरी तरह हाईलाइट बना दिया।
इस एपिसोड में टीम कांटा और टीम छुरी ने बिहारी क्लासिक्स—गुड़ ठेकुआ और बैंगन चोखा—बनाने का चैलेंज लिया। पवन सिंह ने न सिर्फ़ सभी को गाइड किया बल्कि अपने फिल्मी अंदाज़ और मज़ेदार स्टाइल में कंटेस्टेंट्स से भोजपुरी एक्टिंग का ऑडिशन भी करवाया।
कृष्णा अभिषेक ने कहा, “भोजपुरी डिशेज़ हों और पवन जी न हों—ऐसा हो ही नहीं सकता। उनकी एंट्री ने पूरा किचन जगा दिया। उन्होंने गाया, डांस किया और हमें असली भोजपुरी फ्लेवर सिखाया।”