दादा साहब फाल्के अवॉर्ड जीतने के बाद दीपिका सिंह ने कहा – “मंगल लक्ष्मी ने मेरे करियर को नई दिशा दी”

कलर्स टीवी का लोकप्रिय शो मंगल लक्ष्मी दर्शकों के बीच लगातार सुर्खियाँ बटोर रहा है। इस शो में मंगल का किरदार निभा रहीं दीपिका सिंह को हाल ही में प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उनके करियर का बेहद खास पल रहा, जिसे दीपिका ने अपनी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट बताया।

दीपिका ने बताया कि इस पुरस्कार की सबसे बड़ी खुशी उनके पिता की प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा, “जब पापा ने मेरी जीत के बारे में सुना, तो उनकी आवाज़ में जो गर्व था, वो मेरे लिए सबसे कीमती एहसास था। यह सिर्फ़ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है।”

दीपिका की कहानी उनके किरदार मंगल की तरह ही है — मज़बूत, भावनाओं से भरी और चुनौतियों से जूझती हुई। उन्होंने कहा, “एक वक्त था जब मुझे लगा था कि मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन उन्हीं मुश्किल दौरों ने मुझे और मजबूत बनाया। आज मैं जहाँ हूँ, वहाँ पहुँचने में मेरे फैंस और परिवार का बहुत बड़ा हाथ है।”

एक माँ के रूप में काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना उनके लिए आसान नहीं था। दीपिका ने बताया, “जब मेरा बेटा छोटा था, तो मैं उससे दूर नहीं रहना चाहती थी। लेकिन मेरे पति रोहित ने मुझे मेरा हुनर याद दिलाया और मुझे वापस एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए प्रेरित किया। ‘मंगल लक्ष्मी’ मेरे पास उनकी वजह से आई, और आज जब शो 600 एपिसोड के करीब है, तो मुझे लगता है यह हमारी पूरी फैमिली की जीत है।”

दीपिका ने शो की निर्माता सुज़ाना घई का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, “सुज़ाना मैम ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे नए सिरे से देखने का मौका दिया। उन्होंने मुझे मेरे पुराने इमेज से आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया।”

दीपिका का मानना है कि असली प्रेरणा प्रसिद्धि नहीं, बल्कि अपने काम के प्रति ईमानदारी है। वह कहती हैं, “मैं हर सीन को सच्चाई के साथ निभाने की कोशिश करती हूँ। मुझे डर सिर्फ़ इस बात का होता है कि कहीं मैं अपने किरदार के साथ न्याय न कर पाऊँ। अगर दर्शक मेरे अभिनय में सच्चाई महसूस करते हैं, तो वही मेरी सबसे बड़ी जीत है।”

Leave a Comment