
पहले रोज मामा से होता था मिलना
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना अपने मामा के साथ रिश्ते को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने ससुराल गेंदा फूल जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। लेकिन फिर अचानक से वो शोबिज से गायब हो गईं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उनके परिवार के बीच दूरियां आ गई हैं। उन्होंने बताया कि अब वो मामी से मिल नहीं पाती हैं।
कैसे आई गोविंदा और उनकी भांजी के बीच दूरियां
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रागिनी ने बताया कि “मैं मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बहुत करीब थी। हालांकि, जब मैंने काम करना शुरू किया, तो हमारे बीच दूरी आती चली गई। हम हर शाम मेरी नानी के घर बिताते थे। बचपन में हर शाम मेरी मामी सुनीता से हमारा मिलना होता था। जब मैंने अपना करियर शुरू किया तो हम बिलकुल अलग अलग हो गए। बड़े होने के दौरान हम बिल्डिंग में खेलते थे, लेकिन अपने करियर में बिजी होने के बाद हमारे बीच दूरियां आ गई। “
माँ से नहीं होती थी मुलाकात
आगे उन्होंने कहा, “मेरे पास सोने का समय तक नहीं था। मैं अपने कजिन से मिल भी नहीं पाती थी, मेरी बात मेरी माँ और परिवार वालों से भी नहीं हो पाती थी, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा बिजी हो गई थी।