ब्रेस्ट केंसर की बिमारी के बीच हिना खान ने रखा पहला रोज़ा

ऐसा रहा हिना का दिन, शेयर की फोटो

रमज़ान मुबारक का पावन महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में ब्रेस्ट केंसर की बिमारी से जुझ रही टीवी अभिनेत्री हिना खान ने भी रोज़ा रखा। उन्होंने अपने पहले रोज़े की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सहरी से लेकर इफ्तार तक उनका दिन कैसा रहा यह भी उन्होंने अपने फेंस को बताया है।

लोगों से की दुआ मांगने की अपील

आप इन फोटो में देख सकते हैं, कहीं वह फूलोँ के साथ तो कहीं दुआ मांगते हुए नज़र आ रहीं है। वहीं उन्होंने इफ्तार में क्या खाया उसकी झलक भी उन्होंने दिखाइ है। यह रिश्ता क्या कहलाता है अभिनेत्री ने इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “रमज़ान मुबारक, कैसी लग रही हूं। पहला दिन सहरी से लेकर इफ्तार तक का खूबसूरत सफर। अल्हम्दुलिल्लाह, दुआ में याद रखिएगा। हिना इन फोटो में काफी सुंदर नज़र आ रहीं हैं।

अपनी हेल्थ का देती रहती हैं अपडेट

आपको बतादें हिना अपने हेल्थ की हर जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फेंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है। आपको कैसा लगा हिना का यह लुक हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment