Lapata Ladies के छोटू को कभी Body Shaming का करना पड़ा था सामना, कुछ ऐसे पहुंचे कामयाबी की बुलंदी पर

स्ट्रगल के दिनों की कहानी

सपने देखना असान है, लेकिन उसे सच में बदलना उतना ही मुश्किल, क्यूंकि इसे पूरा करने में लग्न और जज़्बे की ज़रूरत होती है, लेकिन इसे असान कर दिखाया है फ़िल्म ‘लापता लेडिज’ में छोटू का किरदार निभाने वाले सतेंद्र सोनी ने. हमारे साथ हुए exclusive interview में उन्होंने अपने स्ट्रगल दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें अपने माता-पिता पर बोझ बताया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआत के दिनों में उन्हें खूब रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, यहां तक कि 6 महीने बाद वह निराश होकर घर भी लौट गए थे.

किया गया डीमोटीवेट

उन्होंने बताया कि जब वो काम की तलाश में थे तब एक शख्स ने उन्हें बोझ बताया था और वो खूब रोए थे क्यूंकि उनके माता-पिता ने उन्हें कभी बोझ नहीं कहा था. उन्होने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट मिला है. लोगों ने उनका बहुत साथ दिया है. हालांकि, इन सबके बीच उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा.

कभी हार नहीं मानी

लेकिन सत्येंद्र ने हार नहीं मानी और वह फिर मुंबई आए और देखिए आज अपने हुनर के दम पर वह लोगों के दिलों में छाए हुए है और लगातार सफलता की सीढ़ी चड रहे है.

कपिल के शो का बन चुके हैं हिस्सा

जानकारी के लिए बता दें, सतेंद्र सोनी ने कपिल शर्मा शो के करीब 22 से 23 एपिसोड किए हैं. वहीं, उनकी पहली फिल्म अब तो भगवान भरोसे साल 2023 में रिलीज हुई. इस फिल्म में वह लीड रोल में थे. इसके बाद वह लापता लेडिज में छोटे के किरदार में नजर आए. वहीं अब सतेंद्रे ने वनवास फिल्म में नाना पाटेकर के साथ काम किया है.

Leave a Comment