लेकर हम दीवाना दिल में आ गया है नया ट्विस्ट

सम्राट की पहली पत्नी की एंट्री

दंगल टीवी पर आने वाला सीरीयल लेकर हम दीवाना दिल और ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा हैl आप नए एपिसोड में देखेंगे कि, सम्राट की पहली पत्नी बनकर सोनल वेंगुर्लेकर की एंट्री होगी। वो अकेले नहीं ब्लकि अपने साथ एक बच्चे को भी साथ लाएगी जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह जाएगी।

सम्राट और तारा के बीच आएगी दरार?

एक तरफ जहां तारा और सम्राट एक दूसरे के करीब आ रहे हैं वहीँ सोनल की एंट्री से दोनों के बीच बड़ी मुसीबत भी आ जाएगी। ऐसे में इस हालत को सम्राट कैसे हल करेंगे क्या तारा और सम्राट दोनों अलग हो जाएंगे, यह सब देखना काफी दिलचस्प होगा कि सोनल कैसे घर वालों को यह बताने में सफल होती है कि वह सच कह रही है।

लगातार जीत रहा है अपने दर्शकों का दिल

खैर आप को बतादें कि लेकर हम दीवाना दिल अपने दर्शकों का दिल जीतता जा रहा है ऐसे में यह नया ट्विस्ट आपको और अपने करीब बांधे रखेगा। ऐसे और अधिक अपडेट के लिए बने रहें!

Leave a Comment