पंचायत फ़िल्म के अभिनेता प्रतीक ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, कभी करना पड़ा था स्ट्रगल

वह कहते हैं ना कि अगर आप में ऐक्टिंग का कीड़ा है तो आपको एक बेहतरीन एक्टर बनने से कोई रोक नहीं सकता है. लेकिन उसके साथ-साथ आपको कई संघर्ष से भी गुजरना पड़ता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पंचायत फिल्म के प्रतीक पचौरी ने. हमारे साथ हुए खास बातचीत में उन्होंने खुद के साथ हुए भेद-भाव को लेकर कहा कि, “इस इंडस्ट्री में शो ऑफ बहुत होता है. यहां आपको जज किया जाता है कपड़ों से, लुक से. और मुझे लगता है आपको यह सब तब तक झेलना पड़ता है जब तक वह आपका काम नहीं देख लेते. आप अपना काम उन्हें दिखा दोगे तो उनका नजरिया भी बदल जाता है और यह सब ओमपुरी, नसीरुद्दीन सिद्दिकी, इरफान खान जैसे अभिनेताओं ने बदला है. इसीलिए हम जैसे लोग छोटे शहर से आते हैं और उनको होशला मिलता है कि हम जैसे लोग अगर अपने आर्ट पर काम अच्छे से करेंगे तो यह सब चीजें पीछे रह जायेगी. यह सब भेदभाव वही लोग करते हैं जिनका आर्ट में कोई नॉलेज नहीं. इसके साथ प्रतीक ने यह भी बताया की जहा एक और इंडस्ट्री बुरे लोग है तोह वही अचे लोग भी है जो हमारे काम को इज्जत देते है और कुछ कर दिखाने का अवसर प्रदान करते है..

इन फ़िल्मों में आ चुके हैं नजर

आपको बतादें कि, प्रतीक पंचायत वेब सीरीज के अलावा पाताल लोक, हजामत, गन्स एंड गुलाब, खाली पीली, बवाल जैसी फ़िल्मों में अपनी ऐक्टिंग का जादू बिखेर चुके है.

Leave a Comment