
रानी चटर्जी की दमदार एंट्री! ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बिंदानी’ में बनेंगी ज्वाला, कहानी लेगी बड़ा मोड़
सन नियो का शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बिंदानी’ अब होने वाला है और ज़्यादा धमाकेदार, क्योंकि इसमें रानी चटर्जी की एंट्री हो चुकी है। वह शो में ज्वाला के पावरफुल रोल में नज़र आएंगी—एक ऐसा किरदार जो कहानी को पूरी तरह बदल देगा।
रानी चटर्जी कहती हैं,
“मेरी एंट्री के बाद पूरी कहानी एक बड़ा मोड़ लेगी। ‘ज्वाला’ नाम ही बताता है कि यह किरदार कितना स्ट्रॉन्ग और आग जैसा है।”
उन्होंने आगे कहा,
“मैं ऐसे रोल नहीं करना चाहती जहाँ महिलाएँ सिर्फ़ रोती दिखें। ज्वाला एक पावरफुल महिला है जो अपने बच्चे के लिए भगवान से भी लड़ जाए।”
शो में उनकी एंट्री धमाकेदार है—ज्वाला ठाकुर हाउस में घुसकर बंदूक तान देती है और पूरा परिवार सकते में आ जाता है। इस तूफान के बाद कहानी में रोमांच, ड्रामा और तेज़ मोड़ देखने को मिलेंगे।
क्या ठाकुर परिवार ज्वाला के इस तूफान से बच पाएगा?
जानने के लिए देखें ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बिंदानी’, हर रात 9 बजे, सिर्फ़ सन नियो पर।