माँ रवीना के साथ राशा ने लगाया ग्लेमर का तड़का, माँ-बेटी की जोड़ी को देख लोगों के उड़े होश

माँ-बेटी की जोड़ी को देख लोगों के उड़े होश

90s की अदाकारा रवीना टंडन आज भी अपने ग्लेमर के लिए जानी जाती है। उनकी बेटी राशा भी फैशन के मामले में कुछ कम नहीं है। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। जहां भी दोनों स्पॉट हो जाए पूरी महफ़िल लूट लेती हैं।

पेरिस फैशन वीक में रैंप पर राशा संग बिखेरा जलवा

दरअसल, रवीना और राशा हाल ही में पेरिस फैशन वीक में लग्जरी हैंडबैग ब्रांड Delvaux के लेटेस्ट कलेक्शन की लॉन्च पर पहुंची थीं। जहां दोनों ने साथ में एंट्री लेते ही सारी लाइमलाइट ही छीन ली। जैसे ही दोनों ने एंट्री मारी सारे कैमरों के फोकस उनकी तरफ चले गए। खासकर, रवीना को देखकर लगा ही नहीं कि वह 19 साल की बेटी की मां हैं। उनका अंदाज यहां कमाल का लगा। वहीं राशा भी अपनी अदाओं से लोगों के दिलों को घायल करती दिखीं।

क्या पहना था रवीना ने

इस दौरान रवीना ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने H&M स्टूडियो का टॉप पहना, तो उसके साथ फाल्गुनी शेन पीकॉक की स्कर्ट और जैकेट कैरी की। जहां वी नेकलाइन वाला उनका फुल स्लीव्स टॉप और उससे अटैच गले में स्कार्फ उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था। वहीं, अपर बॉडी फिटेड और लोअर बॉडी फ्लेयर्ड स्कर्ट इसके साथ खूब जची। आखिर में गोल्डन कढ़ाई से सजा ब्लैक ब्लेजर ने उनके लुक को एकदम क्लासी बना दिया।

राशा ने क्या पहना

राशा ने अपनी मां के लुक को देखते हुए ब्लैक और क्रीम आउटफिट पहनकर मैच किया। उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लैक कॉरसेट पहना, जिसकी बैक पर रिबन टाई वाला लुक दिया। जिसे हसीना ने टेक्सचर ब्लेजर और मैचिंग मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया। साथ ही ब्लैक शीयर स्टॉकिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट किया। जिसमें उनका ग्लैमरस रूप दिखा।

माँ-बेटी की यह जोड़ी पड़ती है सब पर भारी

रवीना टंडन बढ़ती उम्र में भी काफी स्टाइलिश हैं, तो उनकी बेटी राशा थडानी भी उन पर ही गई हैं। वह भी किसी से कम नहीं। दोनों का फैशनबेल अंदाज अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेता है।

आपको बतादें दोनों ने अपना यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसपर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको कैसी लगी इनकी यह फोटो हमें कमेंट्स कर के बताये।

Leave a Comment